Bihar Crime News: छपरा में युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ घर से गया था बाहर

Bihar Crime News: बिहार के छपरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित कब्रगाह के पास की बताई जा रही है.

By Abhinandan Pandey | January 4, 2025 12:53 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के छपरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित कब्रगाह के पास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गोली युवक के सीने में मारी गई है. इस वारदात को अंजाम शुक्रवार की देर रात दिया गया. हत्या के कारणों की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी गोपालजी पटेल के पुत्र श्रीकांत पटेल के रूप में की गई है.

तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस की स्पेशल टीम जांच में जुटी हुई है. दरअसल देर रात बाइक पर दो युवक श्रीकांत को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही भगवान बाजार थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पैसों के लेनदेन में गोली मारकर हत्या की गई है.

Also Read: धरना प्रदर्शन में अब खेसारी लाल यादव की एंट्री, अभ्यर्थियों से कहा- लॉलीपॉप लेके बुड़बक…

दोस्तों के साथ घर से गया था बाहर

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम वे कुछ दोस्तों के साथ घर से बिना कुछ बताए बाहर गया था. इसके बाद देर शाम गोली लगने की खबर मिली, हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. वह बेरोजगार था और उसका बड़ा भाई ब्लॉक में काम करता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version