Youth injured by police beating: पुलिस की पिटाई से युवक जख्मी, सदर अस्पताल में हुआ इलाज

Youth injured by police beating:

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:27 PM
an image

Youth injured by police beating: समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना में पुलिस ने शनिवार सुबह अभिरक्षा में एक जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. उसकी पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता गांव निवासी सुरेन्द्र साह के 19 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में जख्मी युवक और उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है. युवक ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने एक रिश्तेदार को घर से बरहेता चौक पर पहुंचाने आया था. वहां पहले से पुलिस वाहन के साथ पुलिस कर्मी मौजूद थे. पुलिस कर्मियों ने बिना किसी वजह के उसे और उसके रिश्तेदार को पकड़ कर पुलिस थाना में ले गई. पूछताछ के बाद रिश्तेदार को छोड़ दिया. उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कल्याणपुर थानाध्यक्ष विकास केशव ने बताया कि पुलिस के गश्ती दल ने शक के आधार पर युवक धर-पकड़ किया था. इस दौरान युवक मूर्छित हो गया. पुलिस टीम द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य हो गई. बाद में उसे मुक्त कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version