Youth arrested with pistol: पत्नी के साथ मारपीट कर रहे युवक पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Youth arrested with pistol:

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:21 PM
an image

Youth arrested with pistol: समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रामपुर केशोपट्टी गांव में पुलिस ने शनिवार सुबह हथियार के साथ एक युवक की गिरफ्तार किया. उसकी पहचान स्व रामभजन सहनी के पुत्र चंद्रशेखर सहनी के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपित के पास एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह उक्त आरोपित अपनी पत्नी को हथियार के बल पर डरा घमका कर उसके साथ मारपीट कर रहा था. पीडिता ने स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपित को रंगेहाथ हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपित के पास से एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुआ. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version