घर के दरवाजे पर आग ताप रहे युवक की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित ने किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र के केवटा में रविवार की देर शाम बदमाशो ने घर के दरवाज़े पर अलाव ताप रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:21 PM
an image

दलसिंहसराय: थाना क्षेत्र के केवटा में रविवार की देर शाम बदमाशो ने घर के दरवाज़े पर अलाव ताप रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया.मृतक की पहचान केवटा पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी स्व.लक्ष्मी महतो के पुत्र जितेन्द्र महतो उर्फ जीतू (38) के रूप में की गई है. घटना को लेकर बताया जाता है मृतक जितेंद्र महतो घर के दरवाज़े पर आग जलाकर घूरा ताप रहा था. इसी दौरान तीन बाइक पर आए छह की संख्या में बदमाशों ने घर पर पहुंचकर सर पर गोली चला दिया. बदमाशों को देखकर भागने का प्रयास कर रहे जितेन्द्र महतो के सर में दो गोली लगी.गोली लगने के साथ जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई.गोली की आवाज सुनकर जुटे लोगों की भीड़ देखते ही बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना पर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा,थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना का कारण अभी पता नहीं चला है.घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया गया.आसपास लगे सीसीटीवी को देखा जा रहा है. बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम छापेमारी में जुट गई है. बदमाशों की गोली की शिकार हुए जितेन्द्र की पत्नी रेखा देवी का रो रो कर बुरा हाल था.हर कोई बदमाशों की गिरफ्तारी को अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.बताते चले कि मृतक जितेंद्र को पत्नी के अलावे चार बच्चे थे. एक लड़की नेहा कुमारी की शादी कर चुके थे. जबकि बेटा अजित कुमार (13), दूसरी बेटी रूबी कुमारी (7) और तीसरा बच्चा बेटा यश राज (6 ) है. पूरे परिवार की जिम्मेदारी जितेन्द्र पर ही था. जितेन्द्र महतो ताड़ी उतारने और बेचने के साथ खेती बारी कर जीवन यापन करता था. घर के दरवाज़े पर आकर युवक की गोली मारकर हुई हत्या के बाद गांव के लोग आक्रोशित है. लोग पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी सहित मुआवजे की मांग को लेकर लेकर दलसिंहसराय – विद्यापति नगर रोड को घटना स्थल के पास जाम कर दिया है. वही लोग बड़े अधिकारी को आने के बाद ही जाम समाप्त करने की बात कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version