रेल केबुल तार के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार
समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप आरपीएफ पोस्ट प्रभारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी में दो नाबालिग को रेलवे के केबल तार के साथ पकड़ा गया.
हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप आरपीएफ पोस्ट प्रभारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी में दो नाबालिग को रेलवे के केबल तार के साथ पकड़ा गया. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर वे इसकी निगरानी में लगे. जिसमें पुलिस टीम की आहट पाकर दोनों लड़के भागने लगे. इनसे थैला एवं बोरा व हाथ में केबुल तार के साथ टीम ने पकड़ा गया. पुलिस ने दोनों की पहचान हसनपुर बाजार व बेगूसराय जिले के रहने वाले के रूप में बतायी है. पकड़े गये किशोर से आरपीएफ ने पूछताछ की. जिसमें पता बताया गया कि रेलवे स्टेशन के अधिकारी विश्राम गृह के पास रेल लाइन के केबुल काटकर यहां लाकर जलाकर छिल रहे थे. पेट्रोल क्लिप को हसनपुर रेलवे लाइन के पास से ही उठा कर लाये थे. बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग आठ हजार रुपये बतायी जा रही है. किशोर के पास से तांबा का तार वजन लगभग पांच किलो, रेलवे में प्रयोग होने वाले पीले रंग का सिगनलिंग केवल, काले रंग का तीन मीटर, रेलवे ट्रैक में प्रयोग होने वाले पांच अदद पेन्ड्रॉल क्लिप व एक अदद हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया. मौके पर सीआइबी समस्तीपुर के संतोष कुमार झा, सअनि संजीत प्रसाद, मो. शमशाद अली, केके शर्मा, चंदन सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है