चंपारण हमसफर सहित तीन ट्रेनों का बदला समय
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, चंपारण हमसफर सहित तीन ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. ट्रेन के बरौनी आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया
समस्तीपुर : डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, चंपारण हमसफर सहित तीन ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. ट्रेन के बरौनी आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया. जबकि कटिहार-समस्तीपुर मेमू सवारी गाड़ी का कटिहार से प्रस्थान का समय बदलकर 8:50 किया गया है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एक्सप्रेस के समय सारणी में आधा घंटे की बढ़ोतरी की गई है. यह ट्रेन बरौनी जंक्शन 10.35 में आयेगी. जबकि चंपारण हमसफर एक्सप्रेस के समय सारणी में 20 मिनट का परिवर्तन किया गया है. 8.10 में यह ट्रेन कटिहार से रवाना होगी तो खगड़िया 9.42 में आएगी. इसी तरह कवि गुरु एक्सप्रेस के समय सारणी में भी आधा घंटा का बदलाव किया गया है. यह ट्रेन 7:55 में कटिहार से खुलेगी. तो 10 35 में बरौनी आयेगी. तत्काल प्रभाव से इस समय सारणी में बदलाव किया गया है. हालांकि, बरौनी से लेकर नई दिल्ली तक समय सारणी यथावत रखी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है