मोहिउद्दीननगर से पशु तस्करी व चोरी मामले को लेकर तीन गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक से पुलिस ने पशु तस्करी व चोरी के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस क्रम में चोरी किये गये 18 पशु व एक पिकअप वाहन जब्त की गई है.
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक से पुलिस ने पशु तस्करी व चोरी के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस क्रम में चोरी किये गये 18 पशु व एक पिकअप वाहन जब्त की गई है. पशु चोरों की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर थाने के अदलपुर गांव निवासी सन्नी कुमार, राकेश कुमार व बागमली के इंद्रजीत कुमार के रूप में की गई है. तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने शनिवार को जानकारी दी की करीमनगर की मुन्नी देवी के घर से आठ बड़ा सुअर व 11 सुअर के बच्चे चुराकर तीनों शुक्रवार की रात पिकअप वाहन पर लादने की कोशिश कर रहे थे. जिसकी सूचना चौकीदार ने पुलिस गश्ती दल को दी. सूचना पर पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक सुमंत कुमार व दिवाकर यादव ने तीनों पशु तस्करों को पुलिसबल के सहयोग से दबोचने में सफलता प्राप्त की. पूछताछ के दौरान पता चला कि नव वर्ष को लेकर ये सभी चोरी किये गये पशु को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे. पीड़िता की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों पर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है