मंगलहाट स्थित सोना-चांदी दुकान से लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र की चांदचौर मध्य पंचायत के रामनगर स्थित मंगलहाट स्थित दो ज्वेलरी दुकानों से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:16 PM
an image

उजियारपुर : थाना क्षेत्र की चांदचौर मध्य पंचायत के रामनगर स्थित मंगलहाट स्थित दो ज्वेलरी दुकानों से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी हो गई. चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह उजियारपुर थाना के एसआई संजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंच कर दोनों दुकानों की छानबीन की. इस संबंध में पीड़ित दुकानदारों ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की करने की गुहार लगाई है. थाना में दिये गये आवेदन के मुताबिक दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लहेरिया बाजार वार्ड 3 निवासी स्व. सीताराम साह के पुत्र अनिल कुमार साह ने कहा है कि मंगलवार की सुबह उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ होने की जानकारी बगल के चाय दुकानदार अशोक साह द्वारा मिली. इसके बाद वे अपनी दुकान पर पहुंच कर शटर उठकर जब दुकान के भीतर गये तो तिजोरी खुला पाया. चोरों ने तिजोरी में रखे चांदी के 40 जोड़ी पायल, चेन 10 पीस, 20 जोड़ी बलिया, 6 पीस बाजू सहित करीब चार किलोग्राम चांदी के जेवर के अलावा सोने के टॉप्स, हनुमानी, नथुनी आदि गायब मिले. जबकि रामनगर के ही संजय कुमार साह के गुड्डू ज्वेलर्स से चार लाख से अधिक मूल्य के आभूषण गायब थे. वहीं चोरों ने आभूषणों का खाली डब्बा बगल के तंबाकू खेत में फेंक दिया है. दोनों दुकानों से करीब 9 लाख रुपये से अधिक के सामान चोरी होना बताया गया है. पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी है. वहीं इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version