बाइक सवार को बचाने के दौरान टैंकरोली डिवाइडर से टकरायी

शहर के एनएच 28 स्थित सरदारगंज चौक के पास मंगलवार को एक भयानक हादसा होते-होते बच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:25 PM

दलसिंहसराय : शहर के एनएच 28 स्थित सरदारगंज चौक के पास मंगलवार को एक भयानक हादसा होते-होते बच गया. जब एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में टैंकरोली चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. जानकारी के अनुसार टैंकरोली बेगूसराय से मुसरीघरारी की ओर जा रही थी. इसी दौरान सरदारगंज चौक के पास एक बाइक सवार सड़क पार कर रहा था. सामने बाइक को देखकर टैंकलोरी चालक बाइक सवार को बचाने के क्रम में डिवाइडर से टकरा गयी. हालांकि, इस दौरान ड्राइवर को हल्की चोट आयी. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद वहां से टैंकरोली हटवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version