सर्दी का सितम! वर्ग आठवीं कक्षा तक के स्कूल 9 तक बंद

जिले में सर्दी का सितम जारी है. पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग की ओर से कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:18 PM
an image

समस्तीपुर: जिले में सर्दी का सितम जारी है. पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग की ओर से कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लगातार सर्द हवा चलने की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. इसे देखते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति हैं, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. डीएम ने जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्दों सहित) में कक्षा 01 से 08 (प्री-प्राइमरी सहित) के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही अन्य कक्षाओं के लिए पूर्वाह्न 10:00 बजे से पहले एवं अपराह्न 04:00 बजे के पश्चात भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे. प्री-बोर्ड / बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त किया गया है. उक्त आदेश समस्तीपुर जिले में 06 जनवरी से लागू रहेगा एवं 09 तक प्रभावी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version