स्वच्छता कर्मियों को मिला ठेला व ई-रिक्शा

उजियारपुर : प्रखंड के मालती पंचायत भवन परिसर में बुधवार को गांव की स्वच्छता पर विचार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:28 PM

उजियारपुर : प्रखंड के मालती पंचायत भवन परिसर में बुधवार को गांव की स्वच्छता पर विचार किया गया. साथ ही सभी वार्डों के लिए चयनित सफाई कर्मियों को ठेला उपलब्ध कराया गया. आपातकालीन सेवा और अधिक दूरी तक काम करने वाले रूपेश कुमार एवं देवेंद्र कुमार को एक ई-रिक्शा मुहैया करायी गयी है. मुखिया जागेश्वर बैठा ने सभी कर्मियों को ठेला सौंपते हुए उन्हें अच्छे से काम करने का निर्देश दिया. स्वच्छता पर्यवेक्षक सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत में जिन सफाई कर्मियों को काम में लगाया गया है उनमें वार्ड एक में ललन कुमार पासवान, दो में मो. मुर्शीद, तीन में मो. अहमद, चार में नागेंद्र महतो, पांच में सुजीत कुमार पासवान, छह में रौशन कुमार, सात में अजीत कुमार राम, आठ में सिकंदर कुमार पंडित, नौ में सुंदेश कुमार व वार्ड दस में संजीत कुमार महतो को सफाई करने का काम दिया गया है. इसके अलावा प्रियंका देवी एवं मोनिता कुमारी को डब्ल्यूपीयू के रूप में काम दिया गया है. मौके पर उपमुखिया कैलाश पंडित, वार्ड सदस्य फूल कुमारी, ललन कुमार पासवान, मो. अताउल रहमान, अमजद, अशोक कुमार पासवान, विनोद कुमार सिंह, दिलीप राम, कृष्णदेव सिंह, समित कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version