ठंड के मौसम की पहली शीतलहर से घरों में कैद रहे लोग

नये साल के पहले दिन ठंड के मौसम की पहली शीतलहर से घरों में लोग कैद रहे. पूरे दिन आकाश में बादल छाये रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 11:28 PM
an image

समस्तीपुर : नये साल के पहले दिन ठंड के मौसम की पहली शीतलहर से घरों में लोग कैद रहे. पूरे दिन आकाश में बादल छाये रहे. आधी रात से ही हाड़ कंपाने वाली सर्द पछिया हवा चलती रही. बताते चले कि मंगलवार की शाम से मौसम में अचानक बदलाव आना शुरू हुआ. आधी रात की बाद से सर्द पछिया हवा ने रफ्तार पकड़ी. सुबह होते-होते पूरा वातावरण शीतलहर में तब्दील रही. लोग मॉर्निंग वॉक पर नहीं निकले. सुबह देर तक रजाई व कंबल में लोग दुबके रहे. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पूर दिन लोग अलाव का सहारा लेते रहे. वहीं, शहरों में लोग हीटर व ब्लोअर चलाकर ठंड से बचते रहे. आज अधिकतम तापमान सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकार्ड किया गया है. आज का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पछिया हवा की गति 19.8 किलोमीटर प्रति घंटा रही. सापेक्ष आर्द्रता सुबह 7 बजे 96 प्रतिशत रहा. वहीं, दोपहर दो बजे में सापेक्ष आर्द्रता 77 प्रतिशत रही. मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. वहीं, न्यूनतम तापमान मंगलवार को 10.9 डिग्री सेल्सियस था. अचानक से बढ़ी ठंड से बूढ़े व बीमार लोगों को बहुत अधिक परेशानी हुई. खासकर शुगर व बीपी के मरीजों को अधिक परेशानी हुई. सरकारी स्कूल खुले रहने के कारण बच्चों को काफी परेशानी हुई. हालांकि, आम दिनों की तुलना में कम बच्चे ही स्कूल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version