गावपुर में गोदाम में लगी आग, झुलस कर मालिक के पुत्र की मौत

सड़क किनारे स्थित चंदन फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:48 PM
an image

उजियारपुर : थाना क्षेत्र की गावपुर पंचायत के योगी चौक से बेलारी हाई स्कूल चौक की ओर जाने वाली सड़क किनारे स्थित चंदन फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य के सामान जल गये. वहीं, घर के साथ अटैच गोदाम के मालिक गावपुर पंचायत के वार्ड 6 निवासी राम उदगार सिंह के पुत्र हरेकृष्ण सिंह (55) की झुलसने से मौत हो गई. घटना का कारण बिजली की शॉट सर्किट से उत्पन्न चिनगारी से आग लगना बताया गया है. सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे. सूचना मिलने पर उजियारपुर व दलसिंहसराय से आये अग्निशमन दस्ता भी आग पर काबू पाने में लोगों की मदद की. बताते हैं कि आग की लपट इतनी भयावह थी कि जब तक लोग समझ पाते गोदाम में रहे लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गये. बताया गया है कि आग लगने पर गोदाम में सोये हरेकृष्ण सिंह ने सूचना देकर बिजली का लाइन कटवा दिया था परंतु आग बुझाने ने पहले दाेबारा लाइन चालू कर दिया गया. जिससे करंट की चपेट में आकर गोदाम मालिक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. उधर, गावपुर पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, समाजसेवी विष्णुदेव सिंह, पंसस रेखा देवी, पूर्व पंसस परमानंद सिंह, शिक्षक गौरीशंकर सिंह, मुरली मनोहर सिंह आदि ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक के स्वजनों को सरकारी सहायता देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version