शाहपुर पटोरी होते हापा- नाहरलगुन की बीच नई ट्रेन

शाहपुर पटोरी होते हुए हापा और नाहरलगुन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:58 PM
an image

समस्तीपुर: शाहपुर पटोरी होते हुए हापा और नाहरलगुन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन 09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल प्रत्येक बुधवार को हापा से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी. राजकोट उसी दिन मध्य रात्रि में 02.06 बजे और शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी. यह ट्रेन आठ जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी. राजकोट सोमवार को 22.22 बजे और मंगलवार को 00.30 बजे हापा पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज में ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाज़ीपुर शहर, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुडी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलगुडी, न्यू मिसामारी, रंगापारा उत्तर और हरमुती स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे. ट्रेन संख्या 09525 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version