बाइक की टक्कर में अधेड़ की मौत

बिरौली घाट जाने वाली सड़क के सोमनाहा मठ बीच सड़क पर दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:59 PM
an image

कल्याणपुर:चकमेहसी थाना क्षेत्र के मघुरापुर टारा चौक से बिरौली घाट जाने वाली सड़क के सोमनाहा मठ बीच सड़क पर दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय थाने के 112की टीम के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया. जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डाक्टर ने सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. जहां ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. बाइक सवार सवार मृतक की पहचान वैशाली जिला के बलीगांव थाना क्षेत्र के बहुद्दीनपुर गांव के रामस्वरूप महतो के पुत्र 58 वर्षीय विश्वनाथ महतो के रूप में पहचान की गई है. सूचना पर पहुंची चकमहेसी पुलिस के एसआई पवन कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है . इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति का बताना है, कि मृतक बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई , जिससे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ था. इलाज के दौरान मौत होने की बात कही गई है. क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version