Swachhta Hi Seva Programme: स्वछता ही सेवा कार्यक्रम पर मैराथन दौड़ का आयोजन

Marathon run on cleanliness service program

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:48 PM
an image

Swachhta Hi Seva Programme: ताजपुर : नगर परिषद द्वारा पिछले पंद्रह दिनों से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतिम दिन डॉ एलकेवीडी कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य पार्षद अनिता कुमारी, उप मुख्य पार्षद पूनम देवी व कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार द्वारा सभी वार्ड पार्षद, सफाई कर्मी एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालय के एचएम को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें घातक एकेडमी समेत आठ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. महाविद्यालय परिसर से दौड़ शुरू हुआ. जिसे मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद ने हरी झंडी दिखायी. दौर में घातक एकेडमी के छात्रों को प्रथम पुरस्कार दिया गया. इस एकेडमी के छात्र के टीम में संजय कुमार, अनरुल, अमरजीत कुमार, सोनू कुमार एवं छात्राओ, की टीम में कविता कुमारी, धृति कुमारी, मनीषा कुमारी, संध्या कुमारी, रानी कुमारी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर चेयर मैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, अनिकेत कुमार अंशु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version