जीरो टिलेज विधि से गेहूं उत्पादन विषय पर किसान पाठशाला

प्रखंड की मालपुर पुरवारीपट्टी पंचायत के टरसपुर टोले में मंगलवार को आत्मा समस्तीपुर द्वारा जीरो टिलेज विधि से गेहूं की खेती विषय पर किसान पाठशाला आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:27 PM

दलसिंहसराय : प्रखंड की मालपुर पुरवारीपट्टी पंचायत के टरसपुर टोले में मंगलवार को आत्मा समस्तीपुर द्वारा जीरो टिलेज विधि से गेहूं की खेती विषय पर किसान पाठशाला आयोजित की गयी. इसमें पाठशाला संचालक एवं मालपुर निवासी अनिल कुमार सहित अन्य पच्चीस प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया. यह प्रत्यक्षण सह पाठशाला विभिन्न छह सत्रों में होना है जिसका तृतीय सत्र था. इस मौके पर पाठशाला प्रशिक्षक सह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने बताया कि गेहूं उत्पादन की यह ऐसी तकनीक है. तकनीक से जीरो टिलेज मशीन के द्वारा खेत में उर्वरक एवं बीज एक साथ प्रयोग किए जाते हैं. छिटकाव विधि के मुकाबले इस पद्धति में प्रति एकड़ बीज दर कम लगती है. बीज की बुआई सीधी कतार में एक निश्चित दूरी के अंतराल में होती है. शुरुआती अवस्था में पौधे स्वस्थ एवं मजबूत दिखते हैं जिसका बाद में जड़ से अच्छे फ़ुटाव देखने को मिलता है. पाठशाला के इस तृतीय सत्र के प्रशिक्षक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि गेहूं की पहली पटवन 22 से 25 दिनों पर अवश्य करे तथा पटवन उपरांत अनुशंसित मात्रा में यूरिया उर्वरक का प्रयोग करें. उन्होंने पहली पटवन के एक सप्ताह बाद प्रयोग होने वाली खरपतवारनाशी दवा के बारे में तथा उसके प्रयोग करने की विधि की विस्तार से जानकारी दी. संचालक द्वारा विगत माह में बुआई की गई गेहूं खेत का प्रक्षेत्र भ्रमण भी किया गया. इस मौके पर पंचायत के अशोक कुमार, लाल बहादुर सिंह, बबलू कुमार, चंद्रकांत महतो आदि प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version