बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बड़ी चुनौती : अनिल

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिला शाखा द्वारा आयोजित जुटान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:34 PM

समस्तीपुर : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिला शाखा द्वारा आयोजित जुटान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बड़ी चुनौती बनकर उभरी है. भारत से क्षेत्रफल की दृष्टि में तीन गुना अधिक बड़े पड़ोसी देश चीन ने पहले ही हम दो, हमारे दो… नीति को अपनाया और भारत में हम दो हमारे एक नियम को कड़ाई से लागू नहीं किया जा रहा है. आज चीन विश्व की महाशक्ति बन गया है, जबकि भारत आज भी गरीबी, बेरोजगारी, कुपोषण, अशिक्षा, प्रदूषण और अपराध से लड़ रहा है. कहा कि कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी धर्मों पर समान रूप से लागू किये जाने की जरूरत है, तभी हमारा देश वैश्विक महाशक्ति के रूप में खुद को स्थापित कर पायेगा. वहीं राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल ने कहा कि भारत में बढ़ती जनसंख्या एक बड़ी समस्या है. भारत में यह विकराल रूप ले रही है. जनसंख्या के कारण ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है. समाज के सभी वर्गों को इस पर विचार करके इस पर काम करना चाहिए. अगर देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं किया गया तो कुछ वर्षों के बाद देश में गृह युद्ध जैसी हालात पैदा हो जायेगी. इसलिए फाउंडेशन की ओर से मांग की जाती है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून शक्ति से लागू किया जाये और दो बच्चे से अधिक होने पर संबंधित परिवार को सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाये और वोटिंग के अधिकार खत्म किये जायें. प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार, समाजसेवी रंजीत निर्गुणी, संजय कुमार पांडेय, राजीव रंजन आदि ने भी कहा कि जनसंख्या समाधान के लिए समाज को पहल करनी ही होगी और समाज के सभी वर्गों को मिलकर ही जनसंख्या पर नियंत्रण पाया सकता है. अध्यक्षता रवीन्द्र मोहन राजन ने की और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश कुमार ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version