खेल संस्कृति के विकास व खेल प्रतिभाओं की पहचान जरूरी : मानवेंद्र

बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता " मशाल 2024 " के तहत जिले के शारीरिक शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षकों का प्रशिक्षण सीटीई में शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:03 PM
an image

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ” मशाल 2024 ” के तहत जिले के शारीरिक शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षकों का प्रशिक्षण सीटीई में शुरू हुआ. शनिवार को इसका विधिवत उद्घाटन डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय व प्राचार्य पवन कुमार ने किया. डीपीओ एसएसए ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में खेल संस्कृति के विकास व खेल प्रतिभाओं की पहचान करने में शारीरिक एवं कंप्यूटर शिक्षक की भूमिका अहम है. विद्यालयों में मशाल 2024 के उद्देश्यों के क्रियान्वयन शारीरिक शिक्षक करेंगे. उन्होंने बताया कि मशाल प्रतियोगिता के अंडर-14 और 16 आयु वर्ग में बालक-बालिका प्रतिभागी भाग लेंगे. 14 वर्ष आयु वर्ग में एथलेटिक्स (क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़), साइकलिंग, कबड्डी और फुटबॉल (बालक) प्रतियोगिता होगी. बताया कि 16 वर्ष आयु वर्ग में ऐथ्लैटिक्स (क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़), साइकलिंग, कबड्डी, फुटबॉल (केवल बालक) और वॉलीबॉल (केवल बालक) खेल विधा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. सभी लोग इसकी तैयारी में जुट जाएं. मशाल प्रतियोगिता सबसे पहले विद्यालय स्तर पर 7 से 9 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. इसके बाद संकुल स्तर पर 15 से 17 जनवरी तक, प्रखंड स्तर पर 20 से 23 जनवरी तक, जिलास्तर पर 4 से 7 फरवरी और राज्यस्तर पर 10 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने मशाल 2024 कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का पोर्टल पर निबंधन कराने की प्रक्रिया, बैट्री टेस्ट आयोजित करने व उसके डाटा कलेक्शन करने व पोर्टल पर अपलोड करने संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ-साथ विद्यालय, संकूल, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर होने वाले एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबाॅल और वाॅलीबाॅल खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दी गयी. मौके पर मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, उमेश कुमार, सुनील कुमार, अंजनी कुमार, ज्योति श्रीवास्तव, निभा कुमारी, वंदना कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version