Robbery from finance employee:चकमेहसी के बेलसंडी में फाइनेंस कर्मी से लूट

Finance worker robbed in Belsandi, Chakmehsi

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:14 PM
an image

Robbery from finance employee: कल्याणपुर : चकमहेसी थाना क्षेत्र के चकमहेसी बाजार से बरहेता चौक जाने वाली ग्रामीण सड़क के घोघराहा गांव के समीप गुरुवार की शाम एक फाइनेंस कर्मी से लूट का मामला सामने आया है. मामले में मुजफ्फरपुर जिले के ढोली चौक स्थित उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से दो बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने ओवर टेक कर जबरन रुकने पर मजबूर कर दिया. पीड़ित का बताना है कि अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बाइक की चाबी छीन ली. बाइक को रोक कर जेब में रखे पर्स ले लिये. फाइनेंस कर्मी खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रामबली सिंह के पुत्र पांडव कुमार ने बताया कि समूह का लोन किस्त वसूली के लिए घोघराहा गांव गये थे. जहां से लौटने के क्रम में अपराधियों ने जबरन रोक कर बाइक छीन ली. बेलसंडी गांव की ओर निकल गये. जिससे संबंधित आवेदन थाना में दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीप ज्योति कुमारी ने बताया कि फाइनेंस कर्मी के द्वारा दिये बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version