गंगासागर एक्सप्रेस में मारपीट, दो यात्री घायल

जयनगर से सियालदाह जा रही गंगासागर एक्सप्रेस में देर शाम दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के हायाघाट स्टेशन के बीच यात्रियों के साथ मारपीट की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:11 PM
an image

समस्तीपुर : जयनगर से सियालदाह जा रही गंगासागर एक्सप्रेस में देर शाम दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के हायाघाट स्टेशन के बीच यात्रियों के साथ मारपीट की गई. इसमें दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए रेल पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल की पहचान बेगूसराय जिले के चकिया के काशा गांव के रहने वाले पंकज कुमार और उसकी बहन रेखा कुमारी के रूप में की गई है. इस बाबत घायल यात्री पंकज कुमार ने बताया कि वे लोग नेपाल से जनकपुर दर्शन कर ट्रेन पकड़ कर लौट रहे थे. इस दौरान हायाघाट स्टेशन के पास उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने बताया कि दरभंगा स्टेशन से ट्रेन खुलने के दौरान बहन रेखा कुमारी के साथ जा रहे बच्चे ने ऊपरी सीट पर गलती से पानी गिरा दिया. पानी सीट के नीचे बैठे यात्री को पड़ गया. यात्री ने समझा कि बच्चे ने पेशाब कर दिया है. इसके बाद यात्री के साथ बकझक हुई. वहीं नीचे बैठे यात्री ने इसकी सूचना फोन के माध्यम से अपने घर के लोगों को दी. इसके बाद ट्रेन के हायाघाट पहुंचने पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने ट्रेन में घुसकर उनके साथ मारपीट की. इसकी सूचना उन्होंने स्कॉट पार्टी को दी. हालांकि, जब तक स्कॉर्ट पार्टी पहुंच पाती तब तक सभी लोग वहां से भाग गये. वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष बी. आलोक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर यात्री को उतारा गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. अभी तक किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हमलावरों की खोजबीन की जा रही है. कुछ लोगों का कहना था कि आसपास के यात्रियों के साथ भी मारपीट की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version