Eunuchs create ruckus in Sadar Hospital: किन्नरों की टीम ने किया अस्पताल में हंगामा

Eunuchs create ruckus in Sadar Hospital:

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:57 PM
an image

Eunuchs create ruckus in Sadar Hospital: समस्तीपुर. जिले के सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार की शाम उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब किन्नरों की टीम ने बाइक के चोरी के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया .बाइक चोरी की सूचना मिलने के बाद एक युवक ने सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात कई गार्ड पर बाइक चोरी होने का आरोप लगाया. पहले से मौजूद मारपीट में जख्मी किन्नरों की टीम ने सदर अस्पताल प्रशासन पर और गार्ड पर चोरी को लेकर कई गंभीर आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सदर अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज और परिजनों में हंगामा की सूचना मिलने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. मरीज व परिजन अपनी अपनी जान बचाकर इधर भागने लगे. बताया जाता है कि कुछ ही देर के बाद युवक की बाइक उसके पहचान के लोग ही लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. बाइक के साथ युवक को देखते ही लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू दिया. युवक के साथ मारपीट और परिजनों के साथ भी मारपीट भी करने लगे. बाद में भीड़ ने किसी तरह मामले को शांत कराया। किन्नरों की टीम ने सदर अस्पताल में लगे प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की मांग की. कहा कि अस्पताल में मरीज भी सुरक्षित नहीं हैं. यहां आने पर मरीजों और उनके परिजनों की बाइक भी चोरी हो जा रही है. घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने नगर थाने के पुलिस को दी है। पुलिस ने बताया के मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version