बैसाख पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर वैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा पर दूर-दराज के क्षेत्रों से आये हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरारी, बघडा, राजपुर जौनापुर, मटिऔर, सुलतानपुर, पतसिया व चापर घाटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:13 PM

मोहनपुर/मोहीउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर वैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा पर दूर-दराज के क्षेत्रों से आये हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरारी, बघडा, राजपुर जौनापुर, मटिऔर, सुलतानपुर, पतसिया व चापर घाटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगायी. इसके बाद पंडितों को भोजन वस्त्र आदि दान किया. गुरुवार की ब्रह्म मुहूर्त होते ही हर-हर गंगे के जय घोष के साथ गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया. गंगा स्नान के बाद परिवार सहित आये श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से हवन, यगोपवीत आदि संस्कार कराये. वैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा पर्व होने के चलते गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रही. बताया जाता है कि पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान कर ब्राह्मण एवं गरीबों को भोजन कराने व दान देने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version