घर में मिला नवविवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र के राजघाट गांव के एक घर से एक नवविवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
हसनपुर: थाना क्षेत्र के राजघाट गांव के एक घर से एक नवविवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. मृतका की मौत कैसे हुई, इसकी दबी जुबान से कई तरह की चर्चा कर रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया. घटना कि जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष निशा भारती, अनि रमेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हैं. मृतका की पहचान राजघाट के विकास पासवान की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. ज्योति की मौत कैसे हुई, इसको लेकर घटनास्थल पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी. चर्चा थी कि एक वर्ष पूर्व विकास की शादी ज्योति से हुई थी. घटना स्थल पर यह भी चर्चा हो रही थी कि शादी के वर्षगांठ को लेकर ही ज्योति को लाया गया था. ज्योति का बेगूसराय जिले के गढ़पुरा के समीप हरखपुरा बताया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है