बिहार में ताश का खेल देख रहे युवक की गले में मारी गोली, हत्या के पीछे का कारण पता लगा रही पुलिस

Crime in Bihar: समस्तीपुर जिले में हुए इस वारदात में पैदल आए बदमाशों ने युवक को घर से कुछ दूर गोली मारी और भाग निकले. घटना का कारण अज्ञात है. पुलिस जांच कर रही है.

By Ashish Jha | January 5, 2025 2:03 PM
an image

Crime in Bihar: समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में ताश का खेल देख रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. बिथान के सिहमा गांव में बदमाशों ने युवक बिट्टू कुमार (25) की गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. गोली युवक की गर्दन में लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पैदल आए बदमाशों ने युवक को घर से कुछ दूर गोली मारी और भाग निकले. घटना का कारण अज्ञात है. पुलिस जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक चौपटिया के पास ताश का खेल देख रहा था. उसी समय पैदल आये बदमाशों ने उसे गोली मारी. घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, बिथान थाना अध्यक्ष राजूकुमार के अलावा हसनपुर थाना व लरझा घाट थाना की पुलिस भी पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस हत्या कारण तलाशने में जुट गयी है. डीएसपी ने कहा कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बदमाशों ने इस घटना को किस कारण इस वारदात को अंजाम दिया. मरनेवाले युवक की बदमाशों से क्या अदावत थी इसका भी खुलासा नहीं हो सका है. परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर समस्तीपुर के एसपी को बुलाने और हत्यारे को अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Also Read: बेगूसराय में घर में घुस कर महिला को मारी गोली, भाई और भतीजे पर हत्या का आरोप

Exit mobile version