चैता उत्तरी पंचायत के मुखिया को मिली जान मारने की धमकी

थाना क्षेत्र की चैता उत्तरी पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार पांडेय को जान से मारने की धमकी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:12 PM
an image

उजियारपुर : थाना क्षेत्र की चैता उत्तरी पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार पांडेय को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाला का एक वायरल ऑडियो क्लिप में स्पष्ट कहा जा रहा है कि आरा के ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या हो गई, तो क्या हुआ? चैता के मुकेश पांडेय क्या है? वायरल ऑडियो में धमकी देने वाला व्यक्ति अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार अपने को बताते हुए कह रहा है कि 90 दिन में बेल हो ही जाता है. अगर सजा होगी तो भुगत लेंगे. इस वायरल ऑडियो से भयभीत मुखिया ने अंगारघाट थाना को आवेदन व वायरल ऑडियो क्लिप देकर अपने व परिवार की रक्षा का गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिला है. छानबीन के दौरान प्रथम दृष्टया मामला पंचायत में सरकारी योजनाओं में वर्चस्व का मामला प्रतीक हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version