Birth anniversary of Mahatma Gandhi and Shastri ji: बीएड कॉलेज में स्वच्छता दिवस के रूप में मनाई गई गांधी जयंती

Birth anniversary of Mahatma Gandhi and Shastri ji

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:08 AM
an image

Birth anniversary of Mahatma Gandhi and Shastri ji: रोसड़ा : स्थानीय मिर्जापुर स्थित बेड कॉलेज में स्वच्छता दिवस के रूप में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर गांधी एवं शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की गई. राघवेंद्र मिश्र ने गांधी के शैक्षिक दर्शन पर प्रकाश डाला. विपिन कुमार सिंह ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया. डॉ सुजय श्रीवास्तव ने शास्त्रीजी के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बारे में जानकारी दी.

Birth anniversary of Mahatma Gandhi and Shastri ji डॉ मनोरंजन भारती ने उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला.

डॉ मनोरंजन भारती ने उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. मौके पर ब्रजेश कुमार, डॉ अरविंद सिंह, अतुल आनंद, राजेश कुमार, अभिषेक, विवेक, वंदना, पुष्पम, कुंती, खुशबू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version