रिलायंस ज्वेलरी शोरूम से डकैती मामले में सूरत से गिरफ्तार दो आरोपितों से रिमांड पर पूछताछ जारी
शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बीते 28 फरवरी को हुए डकैती कांड में गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपितों को रिमांड पर लेकर स्थानीय पुलिस शनिवार को घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची.
– गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर 4 लाख 85 हजार नकद और एक सोने की चेन, दो अंगुठी और दो हनुमानी बरामद
– पुलिस रिमांड में आरोपितों को लेकर जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस, एसपी ने की प्रेस वार्तास्थानीय पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपित इस घटना में संलिप्त रहे हैं. ज्ञातव्य हो कि बीते 28 फरवरी को शाम शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने धावा देकर 10 किलो 536 ग्राम डायमंड ज्वेलरी और कैश काउंटर से 1 लाख 44 हजार 366 रुपये डकैती कर लिया था. पुलिस अनुसंधान में घटना में संलिप्त अपराधियों की संख्या छह से आठ बताई गई थी. घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को अपराधियों की पहचान मिली. पुलिस के तमाम कोशिश के बाद भी अबतक लूट का सामान बरामद नहीं हुआ है.
कलकत्ता से रची गई थी लूट की साजिशशहर के मोहनपुर रोड रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बीते 28 फरवरी को हुए डकैती मामले में शनिवार को प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर मामले का पर्दाफाश किया. एसपी ने बताया कि रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैतीकांड के दोनों आरोपित गगन राज और राहुल पासवान को बीते 28 मई को गुजरात के सूरत में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों आरोपित एक संगठित गिरोह का सदस्य है. जो देश के विभिन्न राज्यों में धूम धूम कर बड़े प्रतिष्ठानों में सोने-चांदी के आभूषण डकैती करता है. गिरोह का सरगना वैशाली जिला के वैशाली जिला के सदर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र छोटू पासवान और विदुपुर थाना के दाउदनगर खिलवतपुर निवासी रामबहादुर राय के पुत्र कर्मवीर कुमार है. फिलहाल, छोटू पासवान कलकत्ता के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती मामले में गिरफ्तार होकर कोलकाता के दमदम जेल में बंद है. इसके इशारे पर धर्मवीर टीम को लीड कर रहा था. बीते 28 फरवरी को आरोपितों ने शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में धावा देकर कर्मियों से पिस्टल की नोक पर करोड़ों मूल्य के गोल्ड डायमंड ज्वेलरी डकैती कर लिया. इस में वारदात में करीब आधा दर्जन अपराधी शामिल रहे हैं. सभी आरोपितों की पहचान हाे चकी है. इसमें पूर्व में भी एक आरोपित को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लूटे गए सामान और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. एसपी ने बताया कि पुलिस रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उससे कई अहम जानकारी भी मिली है.
पटोरी बाजार स्थित एक लॉज में बदमाशों ने बना रखा था ठिकाना
रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती मामले में गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाशों को स्थानीय पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कोलकाता के दमदम जेल में बंद वैशाली के छोटू पासवान के इशारे पर मोहनपुर रिलायंस ज्वेलरी डकैती की साजिश रची गई थी. विदुपुर थाना के दाउदनगर खिलवतपुर निवासी कर्मवीर उर्फ धर्मवीर गिरोह का मास्टरमाइंड है. घटना से करीब दो माह पूर्व बदमाशों ने पटोरी बाजार के अशर्फी लाॅज में ही एक किराए पर कमरा लेकर सुरक्षित ठिकाना बना लिया था. धर्मवीर टीम को लीड कर रहा था. बीते 10 से 20 जनवरी तक धर्मवीर उर्फ कर्मवीर, दीपक और गगन हर दिन बाइक से आकर मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में घटनास्थल पर रेकी किया. उसने अपने मोबाइल में घटनास्थल पर शोरूम के अंदर और बाहर की वीडियो क्लिप बना रखा था. बीते 28 फरवरी को घटना के दिन सभी बदमाश पटोरी स्टेशन के पास एकत्रित हुए. यहां से पांच बाइक पर सवार हथियार से लैश कुल 13 बदमाश घटनास्थल पर पहुंचे. जबकि दीपक और कर्मवीर अलग अलग चार पहिया वाहन से वरुणा पुल पास खड़े थे.इधर, घटनास्थल पर हथियार से लैश सात बदमाश शोरूम के अंदर प्रवेश कर गए. जबकि, छह बाहर की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था. इसमें एक पटेल मैदान गोलंबर के पास खड़ा था. वारदात के सभी बदमाश बदमाश लूट का सामान लेकर वरुणा पुल के पास दीपक और कर्मवीर के चार पहिया वाहन में छोड दिया और अलग अलग दिशाओं में भाग निकले. सूत्रों की मानें तो वारदात के बाद बदमाशों ने पटोरी के दियारा क्षेत्र में दो दिनों तक भूमिगत रहे. इसके बाद गगन और राहुल दिल्ली निकल गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है