आइसा ने कार्यशाला की सफलता को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

शनिवार को विभिन्न कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग व शहर के अन्य जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:41 AM

समस्तीपुर : आइसा कार्यकताओं ने शहर के बीआरबी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय बैठक व कार्यशाला की सफलता को लेकर शनिवार को विभिन्न कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग व शहर के अन्य जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की. समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में मो. फरमान, अनिल कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार चौधरी, रवि रंजन कुमार तथा बीआरबी कॉलेज में लेकेश राज, दीपक यदुवंशी, गौतम सैनी, राजू झा, मो. फैज़, तिलो कुमार सदा के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में पूरे प्रदेश से सैंकड़ों आइसा नेता शामिल होंगे, जिसमें बिहार के छात्रों की समस्याओं, नयी शिक्षा नीति 2020 लागू करने से शुल्क में वृद्धि, विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक-प्रशासनिक अराजकता दूर करने, समय पर परीक्षा समय पर परिणाम देने समेत समान स्कूल प्रणाली व बिहार के नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने, छात्रों के स्थानीय व कैम्पस के मुद्दों पर विचार – विमर्श कर छात्रों को संगठन से जोड़ कर संगठन को धारदार बनाने व आगे की ठोस रणनीति बनाई जायेगी.

मार्क इंटर नेशनल स्कूल में हुआ मटका फोड़ का आयोजन

समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर स्थित मार्क इंटरनेशनल स्कूल मोगलानीचक में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मटका फोड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने राधा-रानी और कृष्ण-कन्हैया के परिधान में आये. राधे-कृष्ण की जयकारा लगाते रहे. मौके पर मौजूद लोग भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में विभोर हो गये. हिंदी के शिक्षक शशि भूषण ठाकुर ने श्रीकृष्ण जन्म के समय के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया. श्रीकृष्ण-कन्हैया की टोली ने मटका फोड़ा. बच्चों ने घूम-घूम कर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारा लगाये. मौके पर स्कूल के निदेशक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि हमारे संस्कृति समाज को मजबूत करते हैं. उन्होंने बच्चों और युवाओं से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक अजय कुमार राय, सुबेस्तियन सुब्बा, शशि भूषण ठाकुर, रणजीत कुमार पोद्दार, बलवंत यादव, रेशमा सुब्बा, नेहा सिंह, शालिनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, महारानी कुमारी, पूजा सिंह, भैरव कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version