अप्रैल में समस्तीपुर जंक्शन से 2.22 लाख यात्रियों ने किया सफर
समस्तीपुर रेलखंड के आंकड़े को देखे तो समस्तीपुर जंक्शन से अनारक्षित टिकट पर 2 लाख 22 हजार 267 यात्रियों ने सफर किया था.
समस्तीपुर : अप्रैल माह में यात्रियों ने जंक्शन से बड़ी संख्या में सफर किया है. समस्तीपुर रेलखंड के आंकड़े को देखे तो समस्तीपुर जंक्शन से अनारक्षित टिकट पर 2 लाख 22 हजार 267 यात्रियों ने सफर किया था. जबकि आरक्षित टिकट पर 14773 यात्रियों ने सफर किया. जिससे रेलवे को 2.67 करोड़ से अधिक का राजस्व आया है. आरक्षित टिकट से 76 लाख 94 हजार का राजस्व रेलवे को आया है. वहीं छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों की संख्या बेहतर रही है. स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरो ने भी आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज कराई है
स्टेशन का नाम यात्री संख्या
लहेरियासराय 52506थलवारा 4115
हायाघाट 43473
इमली 16634
ओलापुर 8589
नोट : आंकड़े अप्रैल माह के
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है