21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:13 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharSaharsaआपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा युवक गिरफ्तार

आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा युवक गिरफ्तार

- Advertisment -

कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद, साइबर डीएसपी ने दी जानकारी, 14.6 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ पांच हुए गिरफ्तार सहरसा. बनमा इटहरी पुलिस ने बुधवार को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि बनमा इटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्ती के दौरान गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर निवासी अखिलेश यादव का पुत्र अंकेश कुमार आपसी रंजिश को लेकर हथियार के साथ अपने दरवाजे पर खड़ा है. जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ भगवानपुर पहुंचकर अखिलेश यादव के घर की घेराबंदी कर उसके पुत्र अंकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस बरामद हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर बनमा इटहरी थाना ले आयी. जहां अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ बनमा इटहरी थाने में मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत पूर्व से भी मामला दर्ज है. वहीं प्रेसवार्ता के दौरान ही साइबर डीएसपी ने बताया कि 14.6 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ बनमा इटहरी पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि बुधवार को ही रात्रि गश्ती के दौरान नवनिर्मित थाना से पश्चिम पुलिया के पास बनमा इटहरी पुलिस वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी क्रम में दो बाइक सवार पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे. जिसे पुलिस वाहन ने पीछा कर पकड़ लिया. पकड़े गये बाइक सवारों से जब नाम व पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम सोनवर्षाराज थाना निवासी अशोक विश्वास का पुत्र नवीन कुमार, पसरबन्नी निवासी शशि यादव का पुत्र गुड्डू कुमार, बनमा इटहरी बथनही निवासी उमेश यादव का पुत्र मनोज कुमार, बालकिशोर यादव का पुत्र मुन्ना कुमार, रासो यादव का पुत्र राम रतन यादव बताया. पुलिस ने जब सभी की तलाशी ली तो उनके पास से 146 पीस कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. बरामद कफ सिरप के साथ पकड़े गए सभी अभियुक्तों को पुलिस बनमा इटहरी थाना ले आई. जहां मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद, साइबर डीएसपी ने दी जानकारी, 14.6 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ पांच हुए गिरफ्तार सहरसा. बनमा इटहरी पुलिस ने बुधवार को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि बनमा इटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्ती के दौरान गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर निवासी अखिलेश यादव का पुत्र अंकेश कुमार आपसी रंजिश को लेकर हथियार के साथ अपने दरवाजे पर खड़ा है. जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ भगवानपुर पहुंचकर अखिलेश यादव के घर की घेराबंदी कर उसके पुत्र अंकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस बरामद हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर बनमा इटहरी थाना ले आयी. जहां अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ बनमा इटहरी थाने में मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत पूर्व से भी मामला दर्ज है. वहीं प्रेसवार्ता के दौरान ही साइबर डीएसपी ने बताया कि 14.6 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ बनमा इटहरी पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि बुधवार को ही रात्रि गश्ती के दौरान नवनिर्मित थाना से पश्चिम पुलिया के पास बनमा इटहरी पुलिस वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी क्रम में दो बाइक सवार पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे. जिसे पुलिस वाहन ने पीछा कर पकड़ लिया. पकड़े गये बाइक सवारों से जब नाम व पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम सोनवर्षाराज थाना निवासी अशोक विश्वास का पुत्र नवीन कुमार, पसरबन्नी निवासी शशि यादव का पुत्र गुड्डू कुमार, बनमा इटहरी बथनही निवासी उमेश यादव का पुत्र मनोज कुमार, बालकिशोर यादव का पुत्र मुन्ना कुमार, रासो यादव का पुत्र राम रतन यादव बताया. पुलिस ने जब सभी की तलाशी ली तो उनके पास से 146 पीस कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. बरामद कफ सिरप के साथ पकड़े गए सभी अभियुक्तों को पुलिस बनमा इटहरी थाना ले आई. जहां मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें