कहरा अंचल के एक राजस्व कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

कहरा अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी एवं सीओ तक रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी की हत्थे चढ़ चके है

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:33 PM
an image

कहरा . सदर प्रखंड के कहरा अंचल में काम कराने के लिए लाभुकों एवं कर्मियों में लेन देन में चोली दामन का रिश्ता है. आये दिन कहरा अंचल में अंचल के अधिकारियों सहित कर्मियों पर कार्रवाई होने के बावजूद दलालों या कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने की प्रक्रिया में कमी नहीं हो रही है और वास्तविक लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि अंचल के अधिकारियों और कर्मियों की मिलीभगत से गलत कार्य को भी सही करा दिया जाता है. एक ताजा मामला कहरा अंचल में कार्यरत एवं अमरपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र लाल का है. जो एक व्यक्ति से काम के बदले खुलेआम का रिश्वत की राशि ले रहे हैं और इतना ही नहीं वीडियो में राजस्व कर्मचारी उस व्यक्ति से और रूपये की मांग कर रहा है. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जबकि इससे पहले कहरा अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी एवं सीओ तक रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी की हत्थे चढ़ चके है. फिर भी अंचल में कार्यरत कर्मियों और बिचौलिए द्वारा रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस संबंध में आरोपी राजस्व कर्मी वीरेंद्र लाल ने बताया कि वायरल वीडियो पुराना है. जिसका कार्य पूर्व में ही कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version