अलग-अलग जगह से दो बाइक की चोरी

परीक्षा देकर जब बाहर निकला तो देखा कि बाइक गायब है

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:01 PM

सहरसासदर थाना क्षेत्र के बनवारी शंकर काॅलेज से बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित फुशन कुमार पिता विनोद गुप्ता ने सदर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि परीक्षा देने के लिए हीरो स्पलेंडर बाइक से बनवारी शंकर काॅॅलेज गया था. बाइक काॅलेज के गेट के बाहर खड़ा कर परीक्षा देने काॅलेज गया. बाइक की डिक्की में दस हजार रुपया व मोबाइल रखा था. परीक्षा देकर जब बाहर निकला तो देखा कि बाइक गायब है. पुलिस मामला दर्ज अग्रतर कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर चोरों ने दिघिया वार्ड नंबर 3 में घर के आंगन से बाइक चोरी कर ली. पीड़ित मो मुन्ना ने बताया कि रात में घर के आंगन में बाइक खड़ी कर सोने चले गये. सुबह उठा तो देखा बाइक गायब है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. दुकान के गल्ले से एक लाख अट्ठारह हजार रुपया निकाला सहरसा सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार में उच्चकों द्वारा दुकान के गल्ले से एक लाख अट्ठारह हजार रुपया निकालने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पीड़ित रंजीत भगत ने सदर थाना में दिए आवेदन में बताया कि दोपहर में छड़ दुकान में कर्मचारी गोदाम चला गया व मैं भी खाना खाने घर चला गया था. खाना खाकर जब दुकान आया तो देखा कि दुकान का गल्ला खुला हुआ है व गल्ले में रखा एक लाख अट्ठारह हजार रुपया गायब है. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि एक लड़का गल्ला खोल कर रुपया निकाल लिया है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version