मॉडलिंग, फैशन शो, एक्टिंग के क्षेत्र की प्रतिभा को मिला मंच
मॉडलिंग, फैशन शो, एक्टिंग के क्षेत्र की प्रतिभा को मिला मंच
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-17T13-44-34-1024x396.jpeg)
ब्यूटी पेजेंट शो ग्लोबल ग्लैमर आइकॉन सीजन दो का सफल आयोजन, विभिन्न केटेगरी की बीच हुई प्रतियोगिता सहरसा . प्रगति प्रोडक्शन द्वारा आयोजित ब्यूटी पेजेंट शो ग्लोबल ग्लैमर आइकॉन सीजन दो का सफल आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ आलोक कुमार रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि टेलीविजन अभिनेत्री विंध्या तिवारी का पहली बार बिहार आना संभव हुआ. अतिथियों का सम्मान करते प्रगति प्रोडक्शन की संचालिका गुंजन मिश्रा ने सहरसा की उभरते प्रतिभा को मॉडलिंग, फैशन शो, एक्टिंग के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए मंच प्रदान किया. कार्यक्रम में कीर्ति रंजन द्वारा संचालित बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सबका मन मोहा. नृत्य आरंभ संस्था द्वारा सान्वी, तन्वी, प्रेश्री, अनन्या के कथक नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. शो का मुख्य आकर्षण मिथिला परिधान में लक्ष्य वर्मा रहे. निर्णायक की भूमिका में मल्लिका ए अवध श्वेता तिवारी, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट रोनी ठाकुर, मिस एशिया विजेता सचदेवा, राधारानी प्रोडक्शन हेड चंदन कुमार, इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट शिवम सिंह, मिस इंटरनेशनल सेकंड रनर अप प्रगति कुमारी मौजूद रही. मिसेज कैटेगरी की विनर स्वाति झा, प्रथम रनर अप मनीषा बंका, द्वितीय रनर अप मनीषा गुप्ता, मिस कैटेगरी में विनर रीतिका, प्रथम रनर अप रोहिणी, द्वितीय रनर अप तमन्ना, मिस्टर कैटेगरी में विनर सूर्य प्रकाश, प्रथम रनर अप डॉ अविनाश, द्वितीय रनर अप शिलान्यास कुमार, किड्स कैटेगरी में विनर नवदीप हर्ष एवं आध्या रंजन, प्रथम रनर अप मिहिर एवं अविका केशरी, द्वितीय रनर अप स्वास्तिक मुकुंद एवं खुशी प्रिया, टीन किड्स कैटेगरी में विनर इशु कुमार एवं सोनम मिश्रा, प्रथम रनर अप आदर्श कुमार एवं अनुप्रिया, द्वितीय रनर अप अमन कुमार एवं पीयूष पल्लवी, सीजन दो की टीन ब्रांड अम्बेसडर सान्विका बांका एवं मॉडल ऑफ द ईयर कल्पना पांडे बनी. कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका में अभिनेता सह नाट्य निर्देशक कुंदन वर्मा एवं उनकी टीम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है