श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव 28, 29 एवं 30 जनवरी को

नगर निकाय क्षेत्रों के साफ-सफाई एवं कार्यक्रम दिवस के अवसर पर पर्याप्त संख्या में वाटर टैंकर की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:02 PM

सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. सम्यक विचार के बाद निर्णय लिया गया कि अन्य वर्षों की भांति जिला के सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक विभिन्न महोत्सव में से एक श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन उल्लासपूर्ण, उत्साहपूर्ण वातावरण में किया जायेगा. महोत्सव के लिए 28, 29 एवं 30 जनवरी की तिथि प्रस्तावित है. जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन को इस वर्णित महोत्सव के सुचारु आयोजन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. नगर निगम एवं नगर परिषद को कार्यक्रम स्थल, नगर निकाय क्षेत्रों के साफ-सफाई एवं कार्यक्रम दिवस के अवसर पर पर्याप्त संख्या में वाटर टैंकर की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया. सामान्य शाखा को वर्णित महोत्सव के सुचारु आयोजन के लिए कार्य योजना अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता सामान्य शाखा, सिविल सर्जन, डीपीआरओ, आयोजन समिति सदस्य सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version