63 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

63 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:43 PM
an image

महुआ बाजार. सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत बसनही पुलिस ने सोमवार रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान सात कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि छर्रापट्टी संथाली टोला में वर्षों से शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर करीब बारह बजे रात को पुलिस अवर निरीक्षक बबलू कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापेमारी के दौरान सार्वजनिक शौचालय रूम में छिपाकर रखा गया इंपीरियल ब्लू कंपनी का 750 एमएल का 84 बोतल कुल 63 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वहीं मौके से एक तस्कर कैलाश पासवान के पुत्र दीपनारायण कुमार उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version