सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:46 PM

सोनवर्षाराज. स्थानीय थाना क्षेत्र के रजवाड़ा शिव मंदिर के पास बुधवार को सोनवर्षा-अतलखा मुख्य मार्ग को महादलित बस्ती के महिला व पुरुष ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा तीन दिनों से बिजली सप्लाई काट दी गयी है. जाम किए लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी ने बकाया बिल का हवाला देते हुए पूरी बस्ती की सप्लाई काट दी. जिस कारण हमलोग तीन दिनों से अंधेरे में रह रहे हैं. वहीं हर घर नल जल योजना अंतर्गत बने जल मीनार का भी बिजली कनेक्शन कट गया. जिससे पानी की सप्लाई बंद हो गयी है. जिसके बाद जल संकट गहरा गया है. हम लोग बिन पानी अंधेरे में रहने को बेबस हैं. जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर जाम कर रहे लोगों से बातचीत करने के बाद बिजली विभाग से बात कर बिजली सप्लाई बहाल कर जाम समाप्त करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version