अभाविप उत्तर बिहार प्रांतीय अधिवेशन को लेकर पोस्टर विमोचन

अभाविप उत्तर बिहार प्रांतीय अधिवेशन को लेकर पोस्टर विमोचन

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:44 PM
an image

सहरसा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई में मंगलवार को सदस्यों की बैठक नगर मंत्री अंशु कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अभाविप उत्तर बिहार प्रांतीय अधिवेशन को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया. मौके पर उत्तर बिहार प्रांत विधि विद्यार्थी कार्य संयोजक मोनू झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के महासंगम एवं लघु बिहार के दर्शन के लिए सहरसा के सभी इकाई के कार्यकर्ताओं ने अधिवेशन में जाने की योजना बनायी है. इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क स्थापित करने का मौका मिलता है. यह चार दिवसीय कार्यक्रम में आगामी वर्षों की योजना बनाई जाती है एवं उसे पारित किया जाता है. जिसके अनुरूप कार्यकर्ता वर्ष भर कैंपस में कार्य करते हैं.हजिला सह संयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि प्रांत अधिवेशन आगामी 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूर्णिया कला भवन में होना तय हुआ है. जिसके निमित यह बैठक सह पोस्टर विमोचन कार्यक्रम रखा गया. मौके पर नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में जाना हमसबों के लिए सौभाग्य की बात है. मौके पर कॉलेज मंत्री रोशन कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष तन्मय कुमार, कॉलेज सह मंत्री चंदन कुमार, निकेश कुमार, मनीष जयसवाल, जयदीप सिंह, रिंटू कुमार, नवीन कुमार, अनुज कुमार, दिनकर, नवनीत यादव, सनोज, प्रेमचंद्र सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version