अपने-अपने कक्ष को अच्छे तरीके से सजा कर रखें : डीएम
अपने-अपने कक्ष को अच्छे तरीके से सजा कर रखें : डीएम
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-04T13-45-29-1024x768.jpeg)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने लिया जायजा पंचायत सरकार भवन व स्कूल परिसर की घेराबंदी, मरम्मत व रंग-रोगन कराने का दिया निर्देश सत्तरकटैया . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को डीएम वैभव चौधरी ने विशनपुर पहुंचकर पंचायत सरकार भवन व विशनपुर स्कूल का जायजा लिया. उन्होंने पंचायत सरकार भवन के सभी कमरे की गहन जांच की तथा जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए पंचायत सरकार भवन विशनपुर की मरम्मत कर शीघ्र रंग-रोगन करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. डीएम ने उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर कैंपस तथा पंचायत सरकार भवन की घेराबंदी करने तथा रंग-रोगन करने का निर्देश दिया. पूरे परिसर की सफाई व कार्यालय संचालित कर रहे पंचायत स्तरीय कर्मी को अपने-अपने कक्ष को अच्छे तरीके से सजाकर रखने का निर्देश दिया. कार्य कर रहे कर्मी को अपने पद के साथ नेम प्लेट भी अपने-अपने टेबल पर रखने की हिदायत दी, ताकि ग्रामीणों को को पता चल सकें. जिससे उन्हें अपने कार्य करवाने में कोई दिक्कत नहीं हो. विद्यालय परिसर में मनरेगा योजना से बन रहे खेल मैदान निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सरकार भवन के पीछे संचालित पशु चिकित्सा केंद्र पहुंच डीएम ने गहन जांच पड़ताल की. इस दौरान चिकित्सा केंद्र की साफ सफाई एवं रंग रोगन कराने का सख्त निर्देश दिया. अधिकारी सूत्रों के अनुसार प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहरसा आगमन की संभावना जतायी जा रही है. प्रखंड के सत्तर पंचायत स्थित मेनहा गांव में जिले का सबसे बड़ा 35 करोड़ 4 लाख 77 हजार रुपए से निर्मित 520 बेड का अन्य पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के आवासीय भवन एवं विद्यालय भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किये जाने की संभावना जतायी जा रही है. इसी दौरान पंचायत सरकार भवन विशनपुर, मध्य विद्यालय एवं पशु चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण होने की भी संभावना है. जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरु कर दी गयी है. इस मौके पर डीडीसी संजय कुमार निराला, एडीएम संजीव कुमार चौधरी, एसडीएम प्रदीप कुमार झा, भूमि सुधार उप समाहर्ता सौरव कुमार, उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क आलोक कुमार, बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह, पीओ रियाज अहमद, बीएओ केदार राय व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है