दरोगा आशीष सिंह को मरणोपरांत मिलेगा गैलेंट्री पुरस्कार, गांव में खुशी
शहीद आशीष सिंह सहरसा जिला अंतर्गत बलवा हाट के सरोजा के निवासी हैं.
सिमरी बख्तियारपुर के सरोजा निवासी आशीष सिंह अपराधी मुठभेड़ में हुए थे शहीद सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले देशभर के पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को दिए जाने वाले पुरस्कारो की घोषणा कर दी गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस सूची मे गैलेंट्री पुलिस मेडल के लिए सब इंस्पेक्टर शहीद आशीष कुमार सिंह का नाम भी शामिल है. शहीद आशीष सिंह सहरसा जिला अंतर्गत बलवा हाट के सरोजा के निवासी हैं. उन्हें मरणोपरांत यह अवार्ड मिलेगा. खगड़िया – भागलपुर के सीमावर्ती क्षेत्र मे हुई थी मुठभेड़ वर्ष 2018 के 12 अक्तूबर को खगड़िया – भागलपुर सीमावर्ती इलाके में अपराधियों के साथ हुए एक मुठभेड़ में तत्कालीन पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह शहीद हो गये थे. मुठभेड़ में दो अपराधी भी मारे गये थे. बताया जाता है कि दिनेश मुनि गैंग के साथ मुजमा दियारा में छिपे होने की गुप्त सूचना के बाद तत्कालीन पसराहा थानाध्यक्ष आशीष सिंह दल बल के साथ घेराबंदी करने पहुंचे थे. अपने को घिरा देख अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी. इसी बीच गोली लगने से पसराहा थानाध्यक्ष आशीष सिंह शहीद हो गये. 2020 में मारा गया दिनेश मुनि पसराहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष सिंह की हत्याकांड में 50 हजार के इनामी अपराधी दिनेश मुनि को वर्ष 2020 में एसटीएफ ने मार गिराया था. दिनेश की मौत की खबर सामने आने के बाद आशीष सिंह की पत्नी सहित सभी परिजनों को सुकून मिला था. दिनेश मुनि पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिहाय गांव का रहने वाला था. अपराधी दिनेश मुनि ने अपने अपराधिक कैरियर की शुरुआत मोबाइल, बकरी आदि की चोरी से की थी. छोटी-छोटी चोरी करते हुए दिनों दिन वह बड़े अपराधों में घुसता चला गया और अपराध जगत का बड़ा बादशाह बन गया. पसराहा के थाना अध्यक्ष की हत्या के बाद उसका अपराध जगत में कद और बढ़ गया. वहीं पुलिस सहित एसटीएफ दिनेश मुनि की खोजबीन में लगातार छापेमारी कर रही थी. वर्ष 2020 में पुलिस ने उसे मुठभेड़ कर ढ़ेर कर दिया. गांव सहित परिजनों में खुशी बुधवार को गैलेंट्री पुलिस मेडल के लिए सब इंस्पेक्टर शहीद आशीष कुमार सिंह का चयन होने पर परिजनों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी. आशीष सिंह के पिता गोपाल सिंह ने गैलेंट्री पुलिस मेडल पर खुशी जाहिर की. वहीं गांव वालों में भी खुशी का माहौल है. आशीष सिंह के साला अमर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उन्हें भी सूचना प्राप्त हुई है. घर के सभी सदस्य इस खबर के सामने आने के बाद से प्रसन्न और गौरवान्वित महसूस कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है