बाबा साहेब पर गृहमंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्णः गुड्डू हयात

नगर निगम के उपमहापौर उमर हयात गुड्डू ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का संसद भवन में देश के गृहमंत्री अमित शाह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 7:11 PM

सहरसा. नगर निगम के उपमहापौर उमर हयात गुड्डू ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का संसद भवन में देश के गृहमंत्री अमित शाह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता भारत की पहचान है. दलित विरोधी मोदी हुकूमत राष्ट्र को अपने त्याग, तपस्या एवं बलिदान से सजाने व संवारने वाले महापुरुषों का अपमान कर राष्ट्र को शर्मसार कर रहा है. जिस बाबा साहेब के बनाये कानून से पुरा मुल्क सुसज्जित तरीके से संचालित होता है. उस महापुरुष का अपमान राष्ट्र कभी स्वीकार नहीं करेगा. गृहमंत्री के बयान ने पूर्ण रूप से स्पष्ट कर दिया कि मोदी हुकूमत संविधान विरोधी, दलित विरोधी है. फोटो – सहरसा 23 – उमर हयात.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version