कर्मयोगी शिवनंदन पंडित की नवमी पुण्यतिथि पर हुआ मुफ्त चिकित्सा शिविर

पुण्यतिथि पर हुआ मुफ्त चिकित्सा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 6:11 PM
an image

लगभग 350 मरीजों का किया गया उपचार सहरसा . जिले के सिमरी बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर पंचायत के बरकुरबा गांव में रविवार को कर्मयोगी शिवनंदन पंडित की नवमी पुण्यतिथि पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 350 मरीजों का उपचार किया गया. जिसमें 180 मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन के लिए नयन ज्योति नेत्र चिकित्सा केंद्र रिफ्यूजी कॉलोनी सहरसा में मुफ्त किया जायेगा. शिविर में डॉ शिलेन्द्र कुमार ने प्रति वर्ष की भांति इस शिविर को हर वर्ष करने की प्रतिबद्धता दुहराई. उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से लगातार इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के व्यवस्थापक डाॅ लक्ष्मण पंडित ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को इससे लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. शिविर में समाजसेवी जयराम झा, सहयोगी डॉ संजीव कुमार, डॉ घनश्याम कुमार, मनीष कुमार मनोरंजन, वीरेंद्र ठाकुर, दौलत कुमार, मंतोष प्रजापति एवं नयन ज्योति नेत्र चिकित्सा के सभी सहयोगी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version