मां व बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित समय में करें गर्भधारण
विश्व जनसंख्या दिवस पर किया चौपाल का आयोजन
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/file_2024-07-11T15-21-33-1024x576.jpeg)
विश्व जनसंख्या दिवस पर किया चौपाल का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रखंड के ग्राम पंचायत सोनपुरा के मुखिया राम विलास तांती की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, बीएचएम महबूब आलम, पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक मासूम इकबाल, पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अखिलेश कुमार, सीएचओ कमलेश डांगी, आशा फेसिलियेटर रिंटू कुमारी सहित करीब 60 योग्य दंपत्ति, पंचायत की सभी आशा व सेविका व जीविका दीदी ने इस चौपाल में भाग लिया. चौपाल का मुख्य उद्देश्य मां व बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित समय में गर्भधारण और बच्चों में अंतराल रखने के लिए जागरूक करना था. परिवार नियोजन कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन एवं पीएसआई इंडिया तकनीकी सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है