सफल बच्चों के बीच मेडल व पारितोषिक किया गया वितरण
कूद महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन समापन किया
शांति मिशन एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव हुआ भव्य समापन सहरसा शांति मिशन एकेडमी बरियाही बाजार में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न खेल स्पर्धा आयोजित की गयी. अंतिम दिन शुक्रवार को वर्ग छह से वर्ग दशम तक के बच्चों ने विभिन्न खेल स्पर्धा में भाग लिया. मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य डॉ डीके झा, डॉ शिलेंद्र कुमार, यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार, पूर्व प्राचार्य रमेश झा महिला कॉलेज डॉ रेणू सिंह, महापौर नगर निगम बैन प्रिया सहित अन्य गण्यमन मौजूद थे. महापौर बैन प्रिया ने विद्यालय के बच्चों के बीच विभिन्न स्पर्धाओं के सर्टिफिकेट एवं मैडल वितरण करते कहा कि शांति मिशन एकेडमी सिर्फ जिला ही नहीं बल्कि पूरे कोसी क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है डॉ रेणू सिंह ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते तीन दिवसीय खेल कूद महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन समापन किया. विद्यालय बीबी झख, निर्देशिका सोनी झा, प्रचार्य ललित कुमार वर्मा, उप प्राचार्य पिंकी कुमारी ने सभी अभिभावक, मौजूद अतिथि एवं बच्चों का धन्यवाद व्यक्त करते तीन दिवसीय वार्षिक समारोह की समाप्ति की विधिवत घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है