डीडीसी ने किया पंचायत स्तरीय खेल मैदान का शिलान्यास

डीडीसी ने किया पंचायत स्तरीय खेल मैदान का शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 6:43 PM
an image

सत्तरकटैया. खेलो इंडिया खेलो बिहार योजना के तहत सत्तर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय मेनहा परिसर में शनिवार को डीडीसी संजय कुमार निराला ने खेल मैदान का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक पंचायत में एक खेल मैदान हो. खेल मैदान में रनिंग ट्रैक कोर्ट, बास्केटबॉल, बॉलिबॉल व बैडमिंटन खेल की सुविधा उपलब्ध रहेगी. खेलो इंडिया खेलो बिहार योजना के तहत विशनपुर एवं सत्तर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बनने वाली खेल मैदान का डीडीसी ने अपने हाथों शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारी मो रीयाज अहमद को विभाग के निर्देश से अवगत कराते उसके अनुरुप सभी पंचायत में खेल मैदान निर्माण कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मनरेगा के अन्य महत्वपूर्ण आयामों एवं मानव दिवस सृजन, प्रतिदिन दैनिक मजदूर का कार्य, ससमय मजदूरी भुगतान, आधार सीडिंग, ऐप के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण, योजनाओं के क्रियान्वयन पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारियों से वार्ता की. मनरेगा पीओ रीयाज अहमद ने बताया कि विभागीय निर्देश पर सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य कराया जायेगा. इसको लेकर सभी पीआरएस को दिशा निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version