महिषी से कांग्रेस ने शुरू किया जागृति संवाद

महिषी मंडन की भूमि है व सनातन की पहचान है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:48 PM
an image

महिषी मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी के पासवान टोला में गुरुवार की संध्या कांग्रेस नेताओं ने जागृति संवाद का श्री गणेश किया. स्थानीय ग्रामीण सनोज पासवान के दरवाजे पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नजमूल होदा की अध्यक्षता में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते पार्टी वरिष्ठ नेता व एआईसीसी सदस्य डॉ तारानंद सादा ने कहा कि हमारे हजारों पूर्वजों ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाई. अंग्रेजों ने अपनी हुकूमत में अकूत सम्पत्ति का दोहन किया व हमें आजादी में गरीबी मिली. पंडित नेहरू से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक के सभी प्रधानमंत्री देश व देश वासियों के हित में काम कर आर्थिक व सामाजिक उन्नति दी. आज सत्ता में बैठे मोदी व शाह हमारे पूर्वजों की कीर्ति व समर्पण का मजाक उड़ा रहे हैं. तड़ीपार हुए लोग संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के कृतित्व व व्यक्तित्व पर कीचड़ उछाल रहे हैं. देश में गरीबी, बेरोजगारी, व समरसता की बात छोड़ हिंदू मुस्लिम का नारा दे सत्ता में बने रहने की जुगत में लगे रहते हैं. बात सनातन की करते हैं लेकिन सनातन को जीवंत रखने वाले शंकराचार्यों को अपमानित किया जाता है. महिषी मंडन की भूमि है व सनातन की पहचान है. कांग्रेस कार्यकर्ता महिषी से अपना जागृति का शुभारंभ कर क्षेत्र के हर गांव जाकर सत्ता में बैठे लोगों के क्रियाकलापों को सार्वजनिक कर इन्हें बेनकाब करने का प्रण लिया है. इस जागृति में सबों को आगे आना होगा. मौके पर वरिष्ठ पार्टी नेता प्रो अशोक कुमार झा, जवाहर चौधरी, देव नारायण चौधरी, मनोज मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version