पार्टी पंचायत स्तर तक संगठनात्मक कार्य शीघ्र पूरा करें : पूर्व विधायक
पार्टी पंचायत स्तर तक संगठनात्मक कार्य शीघ्र पूरा करें : पूर्व विधायक
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-24T16-13-06-1024x461.jpeg)
जिला परिषद सभागार में जनसुराज पार्टी की हुई महत्वपूर्ण बैठक सहरसा . मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जनसुराज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. पार्टी में कार्यकारिणी के जिला सदस्य समेत प्रखंड व पंचायत स्तर तक के सदस्यों को बुलाकर पूरी तरह से इलेक्शन मोड में ला दिया. जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में चली बैठक में सभी बातों को स्पष्ट करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि हमें सम्मिलित रूप से अपने नेता प्रशांत किशोर की बातों को हर घर तक पहुंचाना है. प्रदेश के महासचिव व पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि सभी दस प्रखंडों में कार्यकारिणी की पूर्ण रुपेण गठन को 15 जनवरी तक पूरा करना, पंचायत और टोला स्तर तक संगठन को मजबूत करते हुए हर घर जनसुराज के लक्ष्य को प्राप्त करना है. इसके लिए सभी तरह की संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्य की जानी चाहिए. नवल किशोर सिंह व डॉ विजय शंकर ने भी अपने अनुभव के आधार पर संगठन के आधारभूत ढांचा में मजबूती लाने के सामूहिक प्रयास को विशेष बताया. कार्यकारिणी में उपस्थिति सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे और पार्टी प्रत्येक स्तर पर कैसे मजबूत हो सके, इसके लिए हर संभव प्रयास करने की बात भी कही. पार्टी के आला अधिकारियों ने कहा कि 30 जनवरी तक पार्टी की संगठनात्मक ढांचा को बूथ और गांव तक पहुंचाना है साथ ही बुद्धिजीवी, यूथ क्लब, अधिवक्ता, व्यावसायिक सहित व अन्य विंग से संपर्क करके, हमें एकसाथ मिलकर पार्टी का काम करना है. साथ ही जहां पर कहीं कोई कठिनाई नजर आती है तो उसको पूरा करना सबों की जिम्मेदारी होगी. अधिकारियों ने कहा कि इसमें जिला अध्यक्ष हर संभव प्रयास करेंगे. साथ ही जिला के समस्त कार्यकारी और संगठन के वरीय पदाधिकारी प्रखंड व पंचायत तक जाकर कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे और सहयोग करेंगे. नगर के लिए जिला के मुख्य प्रवक्ता को अधिकृत करते हुए कहा गया कि 15 दिनों के अंदर नगर की कमेटी बनाकर शीघ्र एक बैठक आहूत की जाये. बैठक में कुमार अमृत राज, विष्णु स्वरूप, विमल कांत झा, सोहन झा, नीलू देवी, श्वेता कुमारी, अजय कुमार साह, शमीम अख्तर, अनिल कुमार यादव, इंद्रदेव यादव, अरविंद बिहारी, शिवकुमार यादव, जटाशंकर कुमार, मो शाहबाज आलम, फैजुर रहमान, रुपेश मिश्र, सत्यजीत सिंह मुन्ना, अशोक कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, शशि कुमार राय, विमल शर्मा, जवाहर चौपाल, श्रवण कुमार, संतोष कुमार सिंह, संदीप कुमार साकेत, गौतम कुमार यादव, पंकज कुमार पिंटू, रामचंद्र चौधरी, मो नौशाद आलम, मो अख्तर, पारस कश्यप, रमन कुमार, भूपति कुमार प्रिंस सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है