बाइक और ऑटो की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र की कढ़ैया पंचायत में बुधवार सुबह की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:37 PM

अपने ननिहाल कढ़ैया से वापस लौट रहा था घर , प्रतिनिधि, सौरबाजार (सहरसा) . सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र की कढ़ैया पंचायत में बुधवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार, कांप पश्चिमी पंचायत के रजबंधा गांव निवासी रामविलास चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार अपने ननिहाल कढ़ैया से वापस अपने गांव रजबंधा लौट रहा था. रास्ते में कढ़ैया गांव के पास ही विपरीत दिशा से आ रही एक सीएनजी ऑटो से टकरा गयी. धक्का मारने के बाद ऑटो चालक भाग गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सौरबाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल के चिकित्सक उसे बचाने में सफल नहीं हो पाये. इलाज के दौरान ही कुछ घंटे में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद सौरबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत के बाद लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है. मामले में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है. फोटो – सहरसा 03 – घटना के बाद जुटे परिजन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version