Lumpy Skin Disease: सहरबा में लंपी वायरस का तांडव, टीकाकरण के बावजूद गायों पर कहर

Lumpy Skin Disease: सत्तरकटैया प्रखंड के सहरबा गांव में लंपी स्किन डिजीज से पशु संक्रमित, टीकाकरण के बावजूद बीमारी से गाय की हालत नाजुक, पशुपालक चिंतित.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2024 12:41 AM

Lumpy Skin Disease: सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र स्थित सत्तर पंचायत के सहरबा गांव में लंपी स्किन डिजीज से पशु बीमार हो रहे हैं. पशुपालक आलोक कुमार ने बताया कि उनके गाय के शरीर पर गोलाकार दाना उभर आया है. पैर व गले में सूजन हो गयी है. गाय को बुखार व बदन में दर्द है. चारा भी लेना बंद कर दिया है. जिसके कारण गाय कमजोर होती जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लंपी वायरस से बचाव के लिए पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण भी किया गया था. बावजूद बीमारी की चपेट में आ गया है. मालूम हो कि यह बीमारी पिछले दो साल से पशुओं को परेशान कर रही है.

Lumpy Skin Disease: सैकड़ों पशुओं की जा चुकी है जान

इस बीमारी से पिछले साल सैकड़ों पशुओं की मौत भी हो गयी थी. इस वर्ष यह बीमारी फिर से फैलनी शुरू हो गयी है. लेकिन पशुपालन विभाग द्वारा स्थायी निदान व इलाज की व्यवस्था नहीं की जा रही है. इस मामले में पूछने पर नोडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया था. लेकिन टिका लगाने के बावजूद भी पशु में बीमारी होना आश्चर्य की बात है. 

Next Article

Exit mobile version