बिहार के पूर्णिया में एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग जख्मी हैं. घटना बायसी अनुमंडल के रौटा थाना क्षेत्र की है जहां शुक्रवार शाम में एक ट्रक ड्राइवर ने बेकाबू ट्रक को कई लोगों पर चढ़ा दिया. ड्राइवर ने हादसे के बाद भी ट्रक को नहीं रोका और कई लोगों को शिकार बना लिया. आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कई लोगों को रौंदती गयी ट्रक

रौटा थाना के सीताबाड़ी इलाके की ये घटना है. जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक बेकाबू ट्रक कई लोगों को रौंदती गयी. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान बेलका के सरबुल आलम और श्रीपुर रौटा के दीपक कुमार, बलुआ गोस्तरा निवासी हाफिज शब्बीर, हरिया गांव के रहने वाले हाफिज रूबैद आलम के रूप में की गयी है.

Also Read: बिहार: सासाराम व बिहारशरीफ में धारा-144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद, रामनवमी जुलूस में हिंसक झड़प का अपडेट जानें..
बिहार पुलिस  ने दी जानकारी

बिहार पुलिस की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि रौटा थाना अंतर्गत एक ट्रक चालक तेजी और लापरवाही से ट्रक चलाकर दुर्घटना को अंजाम दे गया. हादसे के बाद ट्रक को तेजी से भगाने के क्रम में अलग-अलग जगह पर चार व्यक्तियों को धक्का मारता गया. और इस हादसे में चारों व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना करने वाले चालक को भी गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.